'नमस्ते' कर करते थे चेन स्नैचिंग: पुलिस से मुठभेड़ में एक के पांव में लगी गोली
दिल्ली पुलिस (Delhi Police) को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी हैं. शाहदरा डिस्ट्रिक्ट की टीम ने मॉर्निंग वॉक करने वाले लोगों से चेन स्नैचिंग करने वाले 2 बदमाशों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है.
इस गैंग का नाम नमस्ते गैंग (Namaste Gang) है. इस गैंग के लोग मॉर्निंग वॉक करने वाले लोगों को पहले नमस्ते करते हैं और फिर उसके बाद स्नैचिंग कर भाग जाते हैं.
मंगलवार सुबह इन्होंने शाहदरा डिस्ट्रिक्ट में 3 जगहों पर स्नैचिंग की वारदात को अंजाम दिया था.
लगातार 3 घटनाओं के बाद से पुलिस इस गैंग को पकड़ने के लिए दबिश डालने लगी.
दिल्ली पुलिस को ये उम्मीद थी कि ये गैंग दोबारा उन इलाकों मे जायेगा जहां पर इन्होंने पहले भी स्नैचिंग की वारदात को अंजाम दिया है.
इसी को देखते हुये पुलिस ने सुबह 4:00 बजे से ही विवेक विहार के विवेकानंद महिला कॉलेज के पास जाल लगाया था.
इसी दौरान इस गैंग के 2 सदस्य बाइक पर वहां पहुंचे. जब पुलिस ने उन से रुकने के लिए कहा तो उन्होंने पुलिस के ऊपर फायरिंग कर थी.
बदमाशों की तरफ से पुलिस के ऊपर 2 राउंड फायरिंग की गई, जिसमे से एक गोली पुलिस जवान के बुलेट प्रूफ जैकेट में लगी है.
वहीं पुलिस की ओर से की गई जवाबी फायरिंग में एक लुटेरे के पैर में गोली लगी है. इसके बाद पुलिस ने दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है.
साथ ही पुलिस का कहना है कि इस गैंग के और भी सदस्य आसपास के इलाकों में सक्रिय हैं, जिनको बहुत जल्द पकड़ा जाएगा.
मोहम्मद आमिर
Sandhya Halchal News